आरा, सितम्बर 8 -- आरा। शहर के धनुपरा स्थित रिसोर्ट में रविवार की रात वॉलीवुड के स्टार सिंगर अल्तमश फरीदी और आसिफ फरीदी ने लाइव परफॉर्मेंस दिया। यह पहला मौका रहा, जब आरा जैसे कस्बाई शहर में बॉलीवुड के स्टार सिंगर अल्तमश फरीदी और आसिफ फरीदी ने लाइव परफॉर्मेंस दिया। मौका था याजदान रिजवान के अकीके पर आयोजित होने वाला स्वागत समारोह का। सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम के केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, एमएलसी राधाचरण साह, पूर्व विधायक बिजयेंद्र यादव, कन्हैया साह समेत कई दिग्गज भी आये थे। केंद्रीय मंत्री के सलाहकार आरा के सीके रोड निवासी डॉ दानिश रिजवान, डॉ आफताब रजा, नयाज अहमद, डॉ जमाल अशरफ व डॉ फैसल रजा कार्यक्रम की सफलता में जुटे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...