आरा, सितम्बर 6 -- आरा। शहर के धनुपरा स्थित रिसोर्ट में आज रविवार को वॉलीवुड के स्टार सिंगर अल्तमश फरीदी व आसिफ फरीदी लाइव परफॉर्मेंस देंगे। यह पहला मौका होगा जब आरा जैसे कस्बाई शहर में बॉलीवुड के स्टार सिंगर अल्तमश फरीदी व आसिफ फरीदी लाइव परफॉर्मेंस देने आ रहे हैं। मौका होगा याजदान रिजवान के अकीके पर आयोजित होने वाला स्वागत समारोह का। सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम के केंद्रीय मंत्री के सलाहकार डॉ दानिश रिजवान ने बताया कि बॉलीवुड के स्टार सिंगर अल्तमश फरीदी और आसिफ फरीदी के लाइव परफॉर्मेंस की तैयारी पूरी कर ली गयी है। आरा की धरती पर दोनों सिंगरों के अलावा उनके बैंड के सदस्यों के स्वागत की तैयारी है। समारोह को सफल बनाने को ले डॉ आफताब रजा, नयाज अहमद, डॉ जमाल अशरफ व डॉ फैसल रजा जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...