गुड़गांव, दिसम्बर 6 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सोहना के लेडी फ्लोरेंस कॉवेंट स्कूल में शनिवार को इंटर-ब्रांच वॉलीबॉल चैंपियनशिप में वॉलीबॉल सोहना शाखा टीम ने खिताब पर कब्जा किया। इसमें सोहना, बसई और मदनपुरी शाखाओं की टीमों ने पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरकर अपने खेल से दर्शकों का मन जीता। इंटर-ब्रांच वॉलीबॉल चैंपियनशिप सुबह 10:30 बजे शुरू हुए मुकाबले दोपहर 2 बजे तक चला। प्रतियोगिता की शुरुआत से खिलाड़ियों ने अपनी फुर्ती और संयम का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शक दीर्घा में बैठे साथी छात्र-छात्राओं का उत्साह भी कम नहीं था, जो हर अंक पर अपनी टीम का जोश बढ़ाते दिखे। कुल छह मैच खेले गए, जिनमें लड़कियों और लड़कों दोनों के फाइनल मुकाबले आकर्षण का केंद्र रहे। लड़कियों के फाइनल में सोहना और मदनपुरी की टीमों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद थी। ल...