समस्तीपुर, दिसम्बर 5 -- समस्तीपुर। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के तत्वावधान में आयोजित अंतर-महाविद्यालय वॉलीबॉल (महिला) प्रतियोगिता सत्र 2025.26 का शुभारंभ गुरुवार को दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। टूर्नामेंट के पहले दिन पहला मैच में एम एल एस एम ने एम आर एम को 2-0 से पराजित किया। द्वितीय मैच वीमेंस कॉलेज एवं एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय के बीच हुआ। इस मैच में एस बी एस एस कॉलेज ने वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर को 2-0 से पराजित किया। इस सत्र की अध्यक्षता प्रभारी- प्रधानाचार्य प्रो. अरुण कुमार कर्ण ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथि एवं महाविद्यालय के पूर्व स्पोर्ट्स ऑफिसर प्रो. शिउली भट्टाचार्य ने किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क, धैर्य और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है। इस प्रकार ...