हापुड़, अगस्त 2 -- जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में वॉलीबॉल का सीबीएसई क्लस्टर जारी है। दूसरे दिन शुक्रवार को मैचों में खिलाड़ियों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। स्कूल के अध्यक्ष राकेश सिंघल, प्रबंध निदेशक डॉ.आयुष सिंघल, सचिव डॉ. रोहन सिंघल और प्रधानाचार्या डॉ. निधि मलिक ने दूसरे दिन की शुरुआत हवा में उड़ते गुब्बारों की रंगीन छटा के साथ की गई। सीबीएसई ऑब्जर्वर सुशील त्यागी, तकनीकी प्रतिनिधि दीपक राणा और अजय चौहान ने विचार रखें। अंडर 17 वर्ग में पहले राउंड में दर्शन अकादमी मेरठ, आईआईएमटी अकादमी, सनराइज पब्लिक स्कूल स्याना, सिटी कॉन्वेंट स्कूल खटीमा, एसजीएन हाई स्कूल रुद्रपुर, आरएन इंटरनेशनल स्कूल मेरठ, एमएस पब्लिक स्कूल बनत, एमएच पब्लिक स्कूल नोएडा ने पहला राउंड पास कर आगे बढ़ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...