कानपुर, दिसम्बर 25 -- सांसद खेल महोत्सव का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह गुरुवार को हुआ। इसमे तीन दिन तक एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबाल, भारोत्तोलन, जूडो, बैडमिन्टन, शतरंज, खो-खो एवं रस्साकसी खेल विधाओं में सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक/बालिका वर्ग में युवाओं ने प्रतिभा दिखाई। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी समेत अन्य ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। वॉलीबॉल में आर्यनगर विजेता और किदवई नगर विधानसभा उपविजेता रही। रस्साकशी में आर्यनगर विधानसभा विजेता और किदवई नगर की टीम उपविजेता बनीं। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन और अपर जिलाधिकारी (नगर) डा. राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि को बुके एवं स्मृति चिह्न दिया। यहां क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, विधायक सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, जिला पंचायत अध्यक्ष ...