बगहा, जनवरी 15 -- मैनाटाड़/इनरवा।एप्र।एसं सशस्त्र सीमा बल और नेपाल के सुरक्षाबलों के बीच सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से इनरवा इनरवा एसएसबी कैंप परिसर में एसएसबी और नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) के बीच मैत्री वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुकाबले में दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं। वालीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत असिस्टेंट कमांडेंट अविनाश पटेल व एपीएफ के डीएसपी दिनेश आचार्या ने हाथ मिलाकर किया। श्री पटेल ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा के साथ-साथ पारस्परिक सौहार्द और सहयोग का वातावरण बनायें रखना हमारी प्राथमिकता है। ऐसे मैत्रीपूर्ण आयोजनों से दोनों देशों की सेनाओं के बीच संबंध और मजबूत होते हैं।प्रतियोगिता के दौरान एसएसबी की ओर से एचसी जीडी छोटेलाल यादव,पवन कुमार, शत्रुघ्न राय,एमडी सुफैन,रजनीश गिरी,गुलजार अहमद ,नेपाल ए...