शाहजहांपुर, फरवरी 24 -- बंडा। दो दिवसीय चल रहे वॉलीबॉल मैच में सेमीफाइनल के बाद फाइनल में बंडा की टीम को विजयी घोषित कर ट्रॉफी प्रदान की गई। गांव रनमस्तपुर में सीआईपीएल फाउंडेशन की ओर से दो दिवसीय वॉलीबॉल मैच का शुभारंभ हुआ। शनिवार को पहले दिन 8 टीमों ने भाग लिया। जिनमें से चार टीम विजेता होकर सेमीफाइनल में पहुंची। रविवार को देवकली और कुलम, पड़री चांदूपुर और बंडा के बीच हुआ कुलम और बंडा ने जीतकर फाइनल मैच खेला। जिसमें बंडा की टीम विजय घोषित की गई। प्रथम विजेता बंडा टीम को ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शाही ने ट्रॉफी और 2100 रुपये की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया। उपविजेता कुलम की टीम 1100 नगद और मेडल प्रदान किये। शेष सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट जूते और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मैच की कमेंट्री आशीष शर्मा और रेफरी ऋषि शर्मा ने की।...