मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। जिला खेल विभाग के तत्वावधान में जिला खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन गुरुवार को पं. नेहरू स्टेडियम, मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं खेल भवन में अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग में 10 खेलों की स्पर्धाएं हुईं। जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार ने विजेताओं को ट्रॉफी व मेडल प्रदान किया। मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वॉलीबॉल अंडर- 14 बालिका वर्ग में सेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल ने प्रभात तारा स्कूल को 2-0 से, अंडर-17 वर्ग में जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल ने प्रभात तारा स्कूल को 2- 0 से और अंडर-19 वर्ग में भोला सिंह उच्च विद्यालय पुरुषोत्तमपुर ने जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल को 2- 0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। कबड्डी में हरपुर बंदरा व ज्ञान सरोवर को खिताब : कबड्डी अंडर-14 बाल...