गाजीपुर, जनवरी 21 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सुखडेहरा गांव में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन बड़े ही रोमांचक माहौल में हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आजमगढ़ की और मेजबान कर्णधार क्लब सुखडेहरा के बीच खेला गया। कड़े संघर्ष और शानदार खेल प्रदर्शन के बीच आजमगढ़ की टीम ने मेजबान टीम को सीधे सेटों में 2-0 से पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं कर्णधार क्लब सुखडेहरा की टीम को उपविजेता घोषित किया गया। फाइनल मैच देर रात तक चला, जिसमें खिलाड़ियों का जोश और जज्बा देखने लायक था। आधी रात के बाद तक चले मुकाबले में दर्शक भी पूरे उत्साह के साथ मैदान पर डटे रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे। विजेता एवं उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि विक्की राय तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र नाथ राय उर्फ सोन...