बाराबंकी, दिसम्बर 27 -- बाराबंकी। मेरा युवा भारत द्वारा शनिवार को पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नगर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में समूह खेल बालक वर्ग वॉलीबॉल में सिद्धौर प्रखंड की टीम विजेता रही तथा मसौली प्रखंड की टीम उपविजेता रही। समूह खेल बालिका वर्ग कबड्डी में बंकी ब्लॉक की टीम विजेता रही तथा देवा ब्लॉक की टीम उपविजेता रही। एकल खेल बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में अनीशा मिश्रा प्रथम, नीतू कुमारी द्वितीय तथा मनीषा मिश्रा तृतीय रही। एकल खेल बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में दीपक कुमार प्रथम, भानु प्रताप सिंह द्वितीय तथा अनूप कुमार तृतीय रहे। एकल खेल बालिका वर्ग ऊंची कूद में मनीषा प्रथम, संध्या देवी तथा नीतू कुमारी तृतीय रही। एकल खेल बालक वर्ग में विशेष प्रथम, पुष्पेंद्र सिंह द्वितीय तथा आदित्य सैनी तृतीय...