मुंगेर, दिसम्बर 5 -- तारापुर,निज संवाददाता। शकुनी चौधरी दी इंटरनेशनल स्कूल में सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन गुरुवार को कई स्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले हुए। क्रिकेट (सीनियर वर्ग) के फाइनल में अशोका हाउस ने आर्यभट्ट हाउस को 31 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेने वाली आर्यभट्ट टीम 94 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 62 रन ही बना सकी। वॉलीबॉल के फाइनल में शेरशाह और अशोका हाउस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। शेरशाह हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 46-37 से मुकाबला जीत लिया। शतरंज फाइनल में अशोका हाउस के खिलाड़ी आदित्य ने चंद्रगुप्त हाउस के खिलाड़‍ियों को पछाड़ते हुए विजेता का ताज अपने नाम किया। कैरम में शेरशाह हाउस के अंशु ने उत्कृष्ट खेल का परिचय देत...