पीलीभीत, नवम्बर 10 -- पूरनपुर, संवाददाता। गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पांच दिवसीय खेल महोत्सव धूमधाम से शुभारंभ किया गया। महोत्सव का विधायक सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर दिया। इसके बाद गुब्बारा छोडा गया। बच्चों ने सरस्वती वंदना की। खेल महोत्सव के शुभारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार शर्मा, मुख्य अतिथि विधायक बाबू राम पासवान, एसडीएम अजीत प्रताप सिंह, एआरटीओ वीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक नितेश गुप्ता, महाविद्यालय के प्रबन्धक नितिन दीक्षित,वाइस चेयरमैन प्रेमप्रकाश, संस्थापक प्रबंधक लक्ष्मी कांत भारद्वाज, सत्येंद्र सिंह ने संयुक्त तौर पर दीप प्रज्ज्वलित किया। सोनिया मण्डल ने सरस्वती वन्दना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्टॉफ ने अतिथियों को सम्मानित किया। मुख्...