लखनऊ, अप्रैल 20 -- सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे दिन रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर वॉलीबाल के फाइनल मुकाबले खेले गए। इनमें सीनियर और जूनियर बालक वर्ग में क्रमश: लखनऊ विश्वविद्यालय जोन-तीन और पॉयनियर मांटेसरी स्कूल, जानकीपुरम जोन-तीन की टीम चैंपियन बनी। सीनियर और जूनियर बालिका वर्ग में क्रमश: क्रिश्चियन कॉलेज जोन-एक और भारती बालिका विद्यालय जोन-एक ने खिताबी जीत दर्ज की। सीनियर बालिका कबड्डी के फाइनल में जेएनपीजी कॉलेज ने लखनऊ विश्वविद्यालय को 36-32 अंकों के अंतर से हरा कर खिताबी जीत दर्ज की। इनके अलावा आज हॉकी और फुटबॉल के मुकाबले भी खेले गए। वॉलीबॉल पर कोर्ट पर खेले गए सीनियर बालक वर्ग के फाइनल में लखनऊ विश्वविद्यालय ने कालीचरण डिग्री कॉलेज को 28-26, 25-23, 25-20 से हराया। जूनियर बालक के फाइनल में पॉयनियर मांटेसरी स्कूल, जानकीपुरम ने ...