वाराणसी, दिसम्बर 30 -- चिरईगांव, हिन्दुस्तान संवाद। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल की ओर से बरियासनपुर स्थित खेल मैदान में सोमवार से दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा शुरू हुई। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने इसका शुभारंभ किया। वॉलीबॉल, कबड्डी, और दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गईं। वॉलीबॉल के सब जूनियर बालक वर्ग में रुस्तमपुर की टीम ने उमरहां को हराया, जबकि जूनियर वर्ग पुरुष में सीवों की टीम ने बरियासनपुर को हराकर बाजी मारी। वहीं जूनियर वर्ग पुरुष की कबड्डी प्रतियोगिता में बरियासनपुर ने रमना को हराकर खिताब जीता। 100 मीटर दौड़ में प्रथम शिवप्रकाश पटेल, द्वितीय नन्दलाल गुप्ता एवं तृतीय स्थान पर शिवम राजभर रहे। 800 मीटर दौड़ में प्रथम सत्यम राजभर, द्वितीय इमरान आलम, तथा तृतीय स्थान पर नन्दलाल गुप्ता रहे। वहीं 100 मीटर दौड़ के सब जूनियर वर्ग की महिल...