हल्द्वानी, नवम्बर 12 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। कुमाऊं विवि की ओर से बुधवार को इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला वाणिज्य महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि पूर्व क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं विवि डॉ. नागेंद्र शर्मा, प्राचार्य डॉ. आभा शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच डीएसबी कैंपस नैनीताल और राधेहरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के बीच हुआ। इसमें नैनीताल विजयी रहा। दूसरा मैच इंदिरा प्रियदर्शिनी महाविद्यालय हल्द्वानी और पाल कॉलेज हल्द्वानी के बीच खेला गया। जहां मेजबान टीम ने जीत हासिल की। फाइनल मुकाबले में रुद्रपुर महाविद्यालय ने काशीपुर को 15-11 और 15-7 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। विजेता खिलाड़ियों को क्रीड़ा प्रभारी डॉ. संतोष कुमार, प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा...