बिजनौर, नवम्बर 26 -- देवता पीजी कॉलेज मोरना में 32यूपी बटालियन एनसीसी के 12 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर स्पेशल युवा आपदा स्कीम का क्लोजिंग एड्रेस संपन्न हुआ। सोमवार को क्लोजिंग एड्रेस से पहले कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल सी एस भट्ट ने कैंप के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल में ब्रावो कंपनी का दबदबा रहा, जबकि डेल्टा कंपनी रनर अप रही। गर्ल्स कैडेट्स के मध्य हुई टैंग ऑफ बार में डेल्टा कंपनी प्रथम रही जबकि ब्रावो कंपनी द्वितीय स्थान पर रही। ओटी में डेल्टा प्रथम, एल्फा द्वितीय स्थान पर रही। कैंप कमांडेंट के द्वारा अपाइंटमेंट्स को भी पुरस्कृत किया गया। कैंप के समापन के पर कैडेट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।अंत मे सभी प्रतिभागी कैडेट्स को मेडल एवं मो...