सिद्धार्थ, सितम्बर 21 -- सिद्धार्थनगर। आजमगढ़ में आयोजित 69वीं प्रदेशीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बस्ती मंडल की टीम उपविजेता रही। इस टीम में जिले के गांधी आदर्श विद्यालय बढ़नी व रतनसेन इंटर कॉलेज बांसी के छात्रों की अहम भूमिका रही। इस सफलता पर संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती आनंद कर पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार, विद्यालय के प्रबंधक कुणाल शाह, प्रधानाचार्य विनय वर्मा ने टीम को उपविजेता होने के लिए बधाई दी। कोच के रूप में शंभू नाथ गुप्त, वंदना वर्मा रहीं। अजय यादव, सुनील कुमार, राम करन टीम मैनेजर के रूप में उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...