हल्द्वानी, नवम्बर 10 -- रामनगर। रिनेसां कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी बसई में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। शुभारंभ प्रबंध निदेशक आलोक गुसाईं ने किया। पहले दिन खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, चेस, कैरम सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। वॉलीबॉल में पंचम सेमेस्टर की टीम विजेता रही, जबकि खो-खो में तृतीय सेमेस्टर की टीम ने खिताब अपने नाम किया। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। जितेंद्र, आरिफ खान, नीरज पांडे, अनुराग अधिकारी, नीरज सिंह नेगी, राजेश, आशीष सेमवाल, मोनिका, श्वेता मखिजा, दिवाकर शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...