सिद्धार्थ, नवम्बर 14 -- सिद्धार्थनगर। गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल परसा भदरिया में खेलकूद महोत्सव में गुरुवार को वॉलीबॉल पुरुष वर्ग जूनियर वर्ग में नीला सदन और सीनियर वर्ग में हरा सदन विजेता रहा। खेल महोत्सव में गुरुवार को वॉलीबॉल (पुरुष वर्ग जूनियर) के फ़ाइनल मैच में नीले सदन ने पीले सदन को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया। सीनियर पुरुष वर्ग में हरे सदन ने लाल सदन को आठ अंकों से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा ज़माया। कबड्डी पुरुष जूनियर वर्ग में नीले सदन ने पीले सदन को सात अंकों से हराया। सीनियर वर्ग में हरे सदन ने पीले सदन को पांच अंकों से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। महोत्सव में नन्हे-मुन्हे बच्चों ने 100 मीटर रेस, फ्रॉग जम्प, सेग रेस, लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर से सबका मन मोह लिया। फुटबाल जूनियर वर्ग में नीला सदन विजेता और लाल सदन उप विजेता रहा। खो-खो जूनिय...