छपरा, अगस्त 13 -- छपरा। मशाल खेल प्रतियोगिता में तीसरे दिन बालक फुटबॉल अंडर 14-16 का मैच हुआ। वॉलीबॉल का दांव-पेंच चलता रहा। वॉलीबॉल के फाइनल में दरियापुर ने जलालपुर को सीधी सेट में पराजित किया व विजेता बना। दरियापुर ने जलालपुर को 25-21,25-17 से हराया। कबड्डी बालक वर्ग में अंडर -14का विजेता दरियापुर बना तथा अंडर -16 का विजेता एकमा रहा। दरियापुर ने छपरा सदर को 21-18से जबकि एकमा ने मशरख को 43-39से हराया। फुटबॉल अंडर 14 का विजेता मढौरा बना। मढ़ौरा ने अमनौर को 2-0से हराया। फुटबॉल अंडर -16का विजेता अमनौर बना। अमनौर ने एकमा को 2-0से हराया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी, अवधेश प्रसाद, किशोर कुणाल, यशपाल कुमार सिंह, नीलाभ गुंजन, मृत्युंजय कुमार सिंह ,रूपनारायण जी ,गौरी शंकर जी, मयंक जी, राकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह,...