बोकारो, जनवरी 10 -- कथारा। डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा के बच्चे पिछले 3 वर्षों से लगातार डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स वॉलीबॉल बालक वर्ग के तीनों श्रेणियों (अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19) पर अपना खिताबी कब्जा जमाते आ रहे हैं। इस वर्ष यह प्रतियोगिता हैदराबाद के कोटला विजय भास्कर इंडोर स्टेडियम, युसूफगढ़ में आयोजित थी। 22 राज्यों की टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वॉलीबॉल अंडर 14 की टीम में विद्यालय के बादल कुमार, अमित कुमार, प्रिंस यादव, विराट सिंह व विराट यादव, अंडर 17 की टीम में इरफान रज़ा, नैतिक सिंह, नारायण कुमार, अमन यादव व तौसीफ अंसारी तथा अंडर 19 की टीम में पंकज कुमार, मोनू कुमार, हरप्रीत सिंह, लकी कुमार, रुपेश यादव व पंकज यादव शामिल थे। अंडर 14 बालक वर्ग ने पश्चिम बंगाल की टीम, अंडर 17 ने दिल्ली की टीम एवं अंडर 19 ने उत्तर प्रदेश...