गढ़वा, मई 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग डे के अवसर पर शनिवार की शाम पुलिस लाइन के मैदान में पुलिस की टीम और मझिआंव की वॉलीबॉल टीम के बीच एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया। मैच में पुलिस टीम ने मझिआंव टीम को एक रोमांचक मुकाबला में 2-1 से हराकर विजय हासिल की। मैच में शामिल सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया गया। वहीं सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर सार्जेंट मेजर संदीप कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में जिला इकाई सचिव ओमप्रकाश तिवारी ने आर्ट ऑफ गिविंग की स्थापना और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि मेजर संदीप ने अपने संबोधन में कहा कि गढ़वा में वॉलीबॉल की असीम संभावनाएं हैं। संघ से उन्होंने मांग की कि पुलिस लाइन ग्राउंड में एक बेहतरीन मैच...