रामगढ़, अगस्त 31 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला स्तरीय खेलो झारखंड खेल कूद प्रतियोगिता में यंग जेनरेशन स्पोर्ट्स क्लब की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 30 अगस्त को हुए वॉलीबॉल बालिका वर्ग के अंडर 17 में पतरातू प्रखंड और अंडर 19 में रामगढ़ प्रखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर पोचरा में कोच बसंत नायक सहित अन्य लोगों ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। कोच नायक ने बताया कि टीम में पोचरा छावनी परिषद उत्क्रमित मध्य विद्यालय, श्री नारायण हाई स्कूल बरकाकाना, एसएस हाई स्कूल पतरातू और गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्राएं शामिल हैं। यंग जेनरेशन स्पोर्ट्स क्लब में तीन वर्षों से यहां बच्चियों को वॉलीबाल की निःशुल्क ट्रेनिंग दे रहे हैं। सभी बच्चियां बेहद प्रतिभाशाली हैं। 6 बच...