बहराइच, नवम्बर 8 -- बाबागंज। 59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नानपारा में इंटर बटालियन एवं इंटर सेक्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर खीरी एवं क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर की टीमों ने हिस्सा लिया। शनिवार को फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग में क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर खीरी की टीम ने क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर को 3-0 से पराजित किया। इसी प्रकार महिला वर्ग में भी लखीमपुर खीरी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की। दोनों वर्गों में क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर खीरी विजेता रही।प्रतियोगिता का समापन 59 वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट पंकज कुमार ठाकुर द्वितीय कमान अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की गई।इस अवसर पर कमांडेंट ने सभी खिलाड़ियों को बध...