औरैया, नवम्बर 30 -- औरैया। मेरा युवा भारत खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में बेला स्थित वीणा वादिनी शिशु मंदिर के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। विभिन्न खेलों में सैकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक अपना दमखम दिखाया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बेला टीम विजेता रही, जबकि बस्ती टीम उपविजेता बनी। 200 मीटर पुरुष फर्राटा दौड़ में प्रवीन कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। अनुज कुमार द्वितीय और आयुष चौहान तृतीय स्थान पर रहे। महिला 100 मीटर दौड़ में वैष्णवी प्रथम, अनुष्का द्वितीय और सोनी तृतीय स्थान पर रहीं। बैडमिंटन महिला वर्ग में पूर्वी प्रथम, चाहत द्वितीय तथा दीक्षा एवं वैष्णवी संयुक्त विजेता बनीं। महिला कबड्डी में नुनारी टीम को विजेता तथा भदौरा टीम को उपविजेता घोषित कि...