गोरखपुर, नवम्बर 4 -- गोरखपुर। महात्मा गांधी पीजी कॉलेज में मंगलवार को अंतर कक्षा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। स्नातक तथा स्नातकोत्तर की 10 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीसीए की टीम रही। टीम में रोहित मौर्य, राहुल विश्वकर्मा, मुकेश कुमार सिंह, अंकित कुमार रावत, आर्यन विश्वकर्मा, श्रेयांश राय और अभिषेक विश्वकर्मा शामिल रहे। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर बीएससी पंचम सेमेस्टर गणित के विद्यार्थी रहे। समापन पर प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई दी। इस मौके पर क्रीड़ा परिषद के सचिव प्रो. महेश यादव, डॉ. क्षमता श्रीवास्तव, डॉ. विकास सिंह, डॉ. आंचल पांडे, डॉ. बृजेश कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...