लखीमपुरखीरी, फरवरी 20 -- 39 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सूड़ा में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन में आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय ग्रामीण युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । इस आयोजन का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना, उनमें अनुशासन, टीम वर्क और खेल भावना विकसित करना था। प्रतियोगिता में ग्राम देवराही और ग्राम सूंडा की टीम ने भाग लिया। देवराही की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। जबकि सूंडा की टीम उपविजेता रही। पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में दर्शक शामिल हुए। इस अवसर पर कमांडेंट 39 वीं वाहिनी की तरफ से समवाय प्रभा...