खगडि़या, दिसम्बर 11 -- खगड़िया। नगर संवाददाता शहर के सन्हौली श्री रामजानकारी ठाकुरबाड़ी परिसर में आयोजित बॉलीवॉल प्रतियोगिता में डुमरिया बुजूर्ग ने फाइनल मैच में जीत दर्ज की है। फाइनल मुकाबले में डुमरिया बुजूर्ग की टीम ने बाजार समिति टीम को परास्त किया। जिसमें डुमरिया बुजुर्ग ने पांच सेटों के मुकाबले में बाजार समिति को 3 - 2 से पराजित किया। बताया जा रहा है कि सन्हौली के पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी मनोज कुमार सिंह के छठे पुण्यतिथि पर चतुर्थ मनोज मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गय् प्रतियोगिता में डुमरिया बुजुर्ग, परोरा, बन्नी , उसरी, मारर , मथुरापुर, सन्हौली और बाजार समिति की कुल 8 टीमों ने भाग लिया । स्व. केदार नारायण सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन सर्जन सह जय हाटकेश फांउडेशन के संयोजक डॉ प्रेम, यूथ क्लब खग...