रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- खटीमा, संवाददाता। केआईटीएम महाविद्यालय में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय (पुरुष) वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में चम्पावत की टीम विजेता बनी। विजयी टीम को कुलपति ने ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। शुक्रवार को समापन पर कुलपति डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। एमडी कमल बिष्ट और निदेशक ज्योति बिष्ट ने कुलपति का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। फाइनल मुकाबला रानीखेत और चम्पावत टीम के बीच हुआ। इसमें चम्पावत टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की। विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और बैज देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। एमडी कम...