बिजनौर, सितम्बर 13 -- साई इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय इंटर हाउस स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का भव्य आयोजन हुआ। शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक भुवनेश सिंह, कोषाध्यक्ष आयुष रस्तौगी, प्रबंध समिति की सदस्य सरिता शर्मा एवं प्रधानाचार्य चंचल वशिष्ठ ने किया। टूर्नामेंट के प्रथम दिन वॉलीबॉल और कबड्डी मुकाबलों ने खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं कबड्डी में रेड हाउस की टीम ने बाजी मारी। खेलों के समापन पर विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकगणों ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी और अन्य विद्यार्थियों को भी खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...