गाजीपुर, नवम्बर 8 -- दिलदारनगर। गांव स्थित बेसिक प्राइमरी पाठशाला प्रांगण में आयोजित डीएमसी स्पोर्टिंग क्लब वॉलीबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कुशी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खजुरी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैच का शुभारंभ ग्राम प्रधान सत्येंद्र उर्फ गुदरी यादव ने फीता काटकर किया। कुशी की टीम ने टॉस जीतकर खेल की शुरुआत की और तीन सेटों में लगातार दो सेट जीतकर विजय प्राप्त की। मैच के रेफरी अमजद खान रहे। इस अवसर पर इकबाल खान, दिल नवाज खान, दानिश खान, अरमान, अयान, रामाशीष सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का माहौल उत्साह और खेल भावना से भरपूर रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...