मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- कस्बे के ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में खेल कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अंतर्सदनीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजन हुआ, जिसमें कावेरी हाउस ने दमदार खेल दिखाते हुए कृष्णा हाउस को पराजित कर ट्राफी जीत ली । शनिवार को ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया|प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों गंगा, यमुना, कृष्णा और कावेरी के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।प्रथम मैच यमुना सदन और कृष्णा सदन के बीच खेला गया, जिसमें कृष्णा सदन ने तीन अंकों से विजय प्राप्त की। गंगा सदन और कावेरी सदन के बीच हुए दूसरे मुक़ाबले में कावेरी सदन ने 12-10 अंकों से जीत दर्ज की तथा फ़ाइनल में अपना स्थान बनाया। तीसरे मैच में गंगा सदन ने यमुना सदन को 11-09 अंकों से हराकर शानदार...