बागपत, सितम्बर 13 -- स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया अंतर्गत 69 वीं जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जवाहर कृषक इंटर कॉलेज धनौरा टिकरी में आयोजित प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला बड़ौत व बिनोली ब्लाक की टीम के बीच खेला गया। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए बिनौली ब्लाक की टीम विजेता रही। बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला बड़ौत व बिनौली ब्लॉक के बीच खेला गया। जिसमे बिनौली ब्लॉक की टीम ने पहला सैट 14-16 से व दूसरा सैट 13-15 से जीत लिया। बड़ौत ब्लॉक की तरफ से मां सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल की छात्रा मानसी, रुखसार, इतिका व साइमा का चयन मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। चयनित खिलाड़ियों का स्कूल पहुचने पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। स्कूल प्रधानाचार्या युक्ति भारद्वाज सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। इस दौरान पीटीआई विपिन मान, राजकरण, स...