रुद्रपुर, फरवरी 2 -- रुद्रपुर, संवाददाता। 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में सर्विसेज की टीम ने गोल्ड पदक पर कब्जा किया। फाइनल मुकाबले में सर्विसेज केरल को 3-2 से हराकर चैंपियन बनी। जबकि केरल को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं तमिलनाडु ने उत्तराखंड को 3-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। रविवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के शिवालिक हॉल में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेल के पुरुष वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक के लिए उत्तराखंड और तमिलनाडु के बीच मुकाबला हुआ। उत्तराखंड का मुकाबला देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित थे, लेकिन तमिलनाडु ने तीन सीधे सेटों में एकतरफा मुकाबले में उत्तराखंड को मात दी। पहले सेट में तमिलनाडु ने उत्तराखंड को 25-22 से हराया। दूसरे सेट में तमिलनाडु ने उत्तराखंड को 25-16 और तीसरे सेट में 25-20 से मा...