बिहारशरीफ, जनवरी 10 -- वॉलीबॉल टूर्नामेंट में बरबीघा सेंट मैरी स्कूल की टीम बनी विजेता खंदकपर संत जोसेफ अकादमी की टीम रही उपविजेता विजेता टीम को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित फोटो : वॉलीबॉल टीम : बिहारशरीफ खंदकपर में वॉलीबॉल टूर्नामेंट सम्मान समारोह में शामिल टीम। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के खंदकपर में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हुआ। इसें बरबीघा सेंट मैरी स्कूल की टीम विजेता तो खंदकपर संत जोसेफ अकादमी की टीम उपविजेता रही। इन विजेता टीमों को शनिवार को खेल मैदान में आयोजित सम्मान समारोह में मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट में आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। रोटरी क्लब तथागत बिहारशरीफ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. श्याम नारायण ने कहा कि नौ और 10 जनवरी को दो दिवसीय तथागत अंतर विद्यालय वॉली...