लखीमपुरखीरी, जनवरी 20 -- मोहम्मदी, संवाददाता। कस्बा के ऐतिहासिक मेहंदी बाग परिसर में एक दिवसीय डे नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश स्तरीय टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का शुभारंभ विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने किया। मेहंदी बाग परिसर में अहमद सिद्दीकी और अनिल श्रीवास्तव की स्मृति में एक दिवसीय नॉक आउट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हसन नकवी ने की। टूर्नामेंट में 16 टीमों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। आयोजन में चार क्वार्टर फाइनल और दो सेमीफाइनल मैच के बाद फाइनल मैच पूरनपुर टीम और कस्बा बरवर के चांद क्लब के बीच खेला गया। इसमें पूरनपुर की टीम के कप्तान ने मैच जीतकर ट्राफी अपने नाम की और उपविजेता चांद क्लब बरवर रहा है। विजेता टीम को नपाध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा उर्फ कन्हैया, अतुल बाजपेई, हाशिम, कुलद...