धनबाद, मई 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर स्टेडियम में अंतर विद्यालय पीएन कपूर मेमोरियल अंडर-19 एवं अंडर 14 बालक वर्ग लीग चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। पहले दिन डीएवी मॉडल और डीएवी अलकुशा ने जीत से शुरुआत की। गुरुवार को उद्घाटन समारोह में बर्ड्स गार्डन स्कूल राजगंज के छात्रों के बैंड के धुन पर 20 स्कूलों के 240 खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। पीएन कपूर की तस्वीर पर कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कपूर ने श्रद्धांजलि दी। उनके साथ जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, सेंट जेवियर्स के प्राचार्य इंद्रनाथ सिन्हा ने भी पुष्प अर्पित किया। पहले दिन के मुकाबले में अंडर 14 बालक वर्ग में बर्ड्स गार्डन स्कूल राजगंज ने धनबाद सिटी स्कूल को, मिशन का नॉलेज ने श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल को, स्वामी विवेकानंद स्कूल चिर...