धनबाद, नवम्बर 21 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ स्थित कतरास क्लब में चल रहे दो दिवसीय बीसीसीएल अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को गोविंदपुर एरिया और पीबी एरिया के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में गोविंदपुर एरिया के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए 3-2 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को कंपनी के निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने ट्रॉफी दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोविंदपुर एरिया के खिलाड़ी रोहित कंवर को दिया गया। अन्य खिलाड़ियों को कंपनी की एचआर किरण रानी नाइक, अधिकारी ओपी सिंह, जीएम (मानव संसाधन) मनोज कुमार, कतरास एरिया के जीएम सुधाकर प्रसाद, पीबी एरिया के जीएम जीसी साहा, सिजुआ एरिया के एजीएम एमके मिश्रा, गोविंदपुर के एजीएम जेके जायसवाल, एपीएम अशोक...