गया, फरवरी 27 -- प्रखंड मुख्यालय स्थित अशोक उच्च विद्यालय खेल मैदान में डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल बुधवार रात खेला गया। गया की टीम ने परैया को दो सेट से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित किया। विधायक ने कहा कि युवा खेल के माध्यम से अपने भविष्य को संवार सकते हैं। आज खेल में बेहतर प्रदर्शन कर रहे युवकों की खेल कोटा से अधिकारी पद पर नियुक्ति हो रही है। बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार गया के मोहित कुमार को दिया गया। वहीं बेस्ट अटेकर अतुल कुमार, बेस्ट सेटर रौशन कुमार और बेस्ट लेब्रो अभिषेक राज को प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण में हम के राष्ट्रीय प्रधान मसासचिव राजेश पांडेय, राजद नेता अशोक दांगी, चंद्रशेखर आजाद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...