जमशेदपुर, मई 28 -- संयुक्त बिहार के दिग्गज वॉलीबॉल खिलाड़ी और टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी एस. शिवराम (लोकप्रिय नाम शिबू दा) का सोमवार रात टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच), जमशेदपुर में निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे। मंगलवार को पार्वती घाट में उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।स्वर्गीय शिवराम वॉलीबॉल जगत में एक बेहतरीन सेटर के रूप में पहचाने जाते थे। उन्होंने संयुक्त बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए सीनियर नेशनल और अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया था। झारखंड वॉलीबॉल संघ ने उनके योगदान को मान्यता देते हुए उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...