आरा, फरवरी 13 -- -भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा गांव में गुरुवार सुबह की घटना -सदर अस्पताल में कराया जा रहा घायलों का इलाज, जांच में जुटी पुलिस आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा गांव में गुरुवार की सुबह वॉलीबॉल खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों के छह लोग जख्मी हो गये। सभी का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में एक पक्ष के मुकुल कुमार, आर्यन कुमार व किशन सिंह, जबकि दूसरे पक्ष के रंजीत कुमार सिंह, अंकित कुमार और धीरज सिंह शामिल हैं। एक पक्ष के मुकुल कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम उसका भाई आर्यन सिंह धनडीहा गांव स्थित फील्ड में वॉलीबॉल खेलने गया था। तभी धीरज सिंह ने उसे मैदान में खेलने से रोक दिया। इसे लेकर उनके बीच गाली-गलौज हुई थी। हालांकि बात खत्म...