एटा, नवम्बर 29 -- कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के साथ ही पुलिसकर्मी खुद को चुस्त दुरुस्त रखेंगे। एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर पुलिस कर्मियों को मानसिक तनाव से दूर रखने और उनके सेहत सुधारने के लिए जैथरा थाना में वालीबॉल कोर्ट के साथ ही क्रिकेट पिच, ओपन जिम तैयार हो रही है। पुलिसकर्मी रोजाना सुबह और शाम को एक-एक घंटे व्यायाम, वॉलीबॉल, क्रिकेट खेल सकेंगे। थानाध्यक्ष जैथरा रीतेश ठाकुर ने थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के लिए बने नए आवासों के सामने पड़ी जगह को मिट्टी डलवाकर समतल करा दिया है। यहां खंडहर बिल्डिंग का मलबा पड़ा था। एसओ ने अपनी निगरानी में मजदूरों को लगाकर पूरे स्थल को साफ- सुथरा कराया। अलग-अलग स्थानों पर क्रिकेट पिच, वालीबॉल कोर्ट एवं ओपन जिम के साथ ही पुलिसकर्मियों के दौड़ने के लिए रनवे बनवाया। क्रिकेट पिच को नेट से कवर्ड कि...