हल्द्वानी, नवम्बर 19 -- हल्द्वानी। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार में हल्द्वानी निवासी वॉलीबॉल खिलाड़ी भावेश तिवारी का स्वागत किया गया। भावेश ने बरेली में अंडर-17 एसजीएफआई नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। टीम को रजत पदक दिलाने में अहम भूमिका निभायी। भावेश पहले खेलो इंडिया के गौलापार कैंप में कोच तनुजा आर्य से प्रशिक्षण ले चुके हैं। इसके बाद चमोली आवासीय वॉलीबॉल हॉस्टल में उनका चयन हुआ। उप निदेशक (खेल) रसिका सिद्धीकी, सतीश कुमार, श्याम भट्ट, महेश फर्त्याल ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...