धनबाद, जून 2 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में वॉलीबॉल स्टेडियम में चल रहे 25वें समर वॉलीबॉल कोचिंग कैंप के सातवें दिन सुपर संडे में खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। कैंप में सुबह छह बजे तीन किलोमीटर की साइकिलिंग, हिल ट्रेनिंग और अंत में मेडिसिन बॉल से वेट ट्रेनिंग एवं ग्राउंड लेवल एक्सरसाइज किया। वॉलीबॉल प्रशिक्षक सूरज प्रकाश लाल उनके साथ रोहित मिश्रा की देखरेख में सुपर संडे कैंप का आयोजन हुआ। कोचिंग कैंप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में रोहित मित्तल, रोहित यादव, कन्हैया यादव, शिवम कुमार, अमन यादव, आदर्श कुमार, मोहम्मद यस, दीपक कुमार, प्रिंस कुमार, राहुल सिंह, रितिका, गुनगुन, पूजा, निधि, अंजलि, कृष्णनी, दीप्ति, अर्पिता प्रियंका कैंप में उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...