गढ़वा, जून 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड वॉलीबॉल संघ एवं आर्ट ऑफ गिविंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को सफल समापन हुआ। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य प्रशिक्षक प्रभात रंजन तिवारी व सह प्रशिक्षक की भूमिका रमाशंकर सिंह ने निभाई। प्रशिक्षण शिविर में कुल 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने वॉलीबॉल के तकनीकी पहलुओं को सीखा। प्रशिक्षण के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, बास्केटबॉल के सचिव किशोर कुणाल और युवा नेता सन्नी चंद्रवंशी की गरिमामई उपस्थिति रही। गढ़वा जिला वालीबाल संघ की तरफ से सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। मौके पर गढ़वा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र ने खिलाड़ियों को संबोधित करते ह...