कटिहार, जनवरी 10 -- कटिहार। वरीय संवाददाता राजकीय पॉलिटेक्निक कटिहार द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद एवं साहित्यिक-सांस्कृतिक महोत्सव उमंग 2026 का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. रवि कुमार, संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस बहुआयामी महोत्सव में संस्थान के विभिन्न विभागों के कुल 500 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस, रिले दौड़ शामिल हैं। वहीं साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, डम्ब चारेड, कहानी लेखन, कहानी वाचन, एक्सटेम्पोर, पेंटिंग, गायन तथा पोस्टर मेकि...