भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार वॉलीबॉल संघ एवं भागलपुर जिला वॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में वॉलीबॉल के दो पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ियों के निधन पर सैंडिस कंपाउंड में सोमवार को शोकसभा आयोजित की गई। दोनों भागलपुर जिला के 60 के दशक के शानदार खिलाड़ी थे। पिछले दिनों 90 वर्ष की आयु में श्याम सुंदर राय का उनके पैतृक गांव गौरीपुर, बिहपुर में जबकि शिवनारायण झा का निधन 80 वर्ष की आयु में बांका में रविवार को हो गया। श्याम बाबू भागलपुर के पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने 1959 से 1967 तक लगातार बिहार का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप में किया। वे बिहार टीम के कप्तान भी रहे। शोक सभा का संचालन बिहार वॉलीबॉल संघ के कोचिंग सेक्रेटरी नील कमल राय ने किया। इस मौके पर जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अजय राय, उपाध्यक्ष निखिल रा...