बरेली, फरवरी 7 -- ग्रामीण खेल लीग के अंतिम दिन गुरुवार को मुरादाबाद मंडल के खिलाड़ियों को दबदबा रहा। सीनियर बालक वर्ग में मुरादाबाद की टीम बिजनौर को हराकर वॉलीबॉल की चैंपियन बनी। फुटबॉल में संभल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिजनौर को पटखनी दे दी। आईवीआरआई के ग्राउंड में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने तीन दिवसीय ग्रामीण खेल लीग का आयोजन किया। गुरुवार को अंतिम दिन ग्रामीण खेल लीग में कई मुकाबले हुए। बरेली और मुरादाबाद मंडल के नौ जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा। हालांकि गुरुवार को खिलाड़ियों की संख्या बाकी दिनों के मुकाबले कुछ कम रही। कुछ टीम गुरुवार को नहीं पहुंच पाईं। सीनियर बालिका वर्ग में वॉलीबॉल में बरेली की टीम को प्रथम स्थान हासिल हुआ। वहीं फुटबॉल और कबड्डी में बिजनौर की टीमें विजेता रहीं। विजेता खिलाड़ियों को मीरगंज के वि...