बोकारो, मई 29 -- बोकारो प्रतिनिधि बीएसएल खेल विभाग की ओर से सेक्टर 4 स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में वॉलीबॉल खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है l इस वॉलीबॉल खेल के प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न स्कूलों के 8 वर्ष से 15 वर्ष आयु वर्ग के कुल 25 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैंl वॉलीबॉल खेल का प्रशिक्षण अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच जयदीप सरकार व सुरेंद्र कुमार की ओर से बच्चों को दिया जा रहा है lप्रशिक्षण के दौरान कोच की ओर से सभी खिलाड़ियों को वॉलीबॉल खेलने का टिप्स दिया जा रहा है l साथ में उन्हें वॉलीबॉल मैदान मैं मैच खेलने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है lजिसमें उन्हें बैक हैंड के साथ सर्विस करने व पास करने की विधि भी बताई जा रही हैl इसके अतिरिक्त बच्चों को वॉलीबॉल का सभी नियम के बारे में भी जानकारी दी जा रही है lजिससे कि बच्चे नियम के अनुसार वॉलीबॉल खेल क...